अर्द्धनिर्मित घर के पीछे अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, तैयार व अर्द्धनिर्मित असलहा, कारतूस व तमंचा बनाने के कई उपकरण बरामद

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के थाना देवगांव क्षेत्र के शेखपुर बछौली स्थित अर्द्धनिर्मित मकान के पीछे संचालित अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर पुलिस ने अवैध असलहा, कारतूस एवं असलहा बनाने के उपकरण के साथ 01 अभियुक्त को सोमवार को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार मिश्र मय हमराह को सूचना मिली थी कि ग्राम शेखपुर बछौली स्थित सड़क के किनारे कुछ दूरी पर पप्पू बरनवाल के अर्धनिर्मित मकान के पीछे एक व्यक्ति अवैध शस्त्र बना रहा है। उनके पास बने बनाये कुछ असलहे भी हैं। जिनका खरीद फरोख्त कर धनार्जन करता है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुँचकर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम योगेन्द्र उर्फ जोगी पुत्र स्वर्गीय गिरधारी राम उम्र 33 वर्ष निवासी रतौरी थाना मेंहनाजपुर जनपद आजमगढ़ बताया। उसके कब्जे से एक तमन्चा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि मैं तमंचे बनाने का कार्य कर रहा था कि आप लोग आ गये। मौके पर अर्धनिर्मित तमंचा 315 बोर, अर्धिनिर्मित तमन्चा 12 बोर, 01 हथौड़ी लोहे की, 4 छेनी भिन्न- भिन्न प्रकार, एक बरमा, एक सूमी, पेचकस, चिमटी, पिलास, लोहे के विभिन्न साइज के 4 पाइप, इलेक्ट्रिक ड्रिल मशीन 01, रेती 01, हेक्सा ब्लेड 01, स्प्रींग छोटी 03, लोहे की बाडी तमन्चा 02, ट्रिगर 03, कागज का 02 कट्टे (तमन्चा) का नमूना, पेन्ट, बार्निश छोटी डिब्बी 01, लोहे की प्लेट 02, गलेण्डर ब्लेड छोटा बड़ा 07, लोहे का फार्मा 01, साँचा अर्धनिर्मित लकड़ी बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्ति को उसके अपराध अन्तर्गत धारा 3 बटे 5 बटे 25 आयुध अधिनियम का दण्डनीय अपराध बताकर गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।

देवगांव थाना के शेखपुर बछौली अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़

तैयार व अर्धनिर्मित तमंचा, कारतूस व असलहा बनाने के अन्य उपकरण के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी मेंहनाजपुर थाना के रतौरी का है निवासी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *