बीजेपी कार्यालय पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मासूम बच्चे संग इनव्हील क्लब व रोटरी क्लब के पदाधिकारियों व मेंबरों को दिलाई पार्टी की सदस्यता

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर शुक्रवार को दिन में प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रोटरी और इनरव्हील क्लब के पदाधिकारियों और मेंबरों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। खुद अपने हाथों से भगवा गमछा गले में डालकर पार्टी से जोड़ा। इस दौरान क्लब के मेंबरों के परिजनों को भी जोड़ा। वहीं सदर विधानसभा संचालन समिति, मंडल अध्यक्षों, शक्ति केंद्र संयोजकों व प्रभारियों के साथ बैठक कर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय की। इस दौरान उन्होंने पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारियां के प्रति सचेत करते हुए उसके निर्वहन को लेकर तत्पर रहने को कहा। कृषि मंत्री ने प्रत्येक पदाधिकारी से चुनाव को लेकर चर्चा की और जिम्मेदारी के बारे में पूछा। वहीं मीडिया से बातचीत में कृषि मंत्री ने कहा कि लोकसभा 2024 चुनाव में 400 पार के लक्ष्य के साथ भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है और तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर पीएम बनाएंगे। इसी उद्देश्य को लेकर वह 2 दिन से आजमगढ़ में हैं। यहां पर आजमगढ़ लोकसभा और लालगंज लोकसभा की सीट है एक दिन पूर्व तीन विधानसभा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। आजमगढ़ सदर में चौथी बैठक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *