







आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर गांव निवासी सुकरू कबाड़ बिनने का काम कर अपना जीवन यापन कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। आज सुबह 4:00 बजे घर से टहलने के लिए निकले थे कि शहाबुद्दीनपुर एचडीएफसी बैंक के सामने किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घर वालों को सूचना दिया। आनन फानन में घर वाले गंभीर अवस्था में घायल सुकरु को अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्ते में शुकरु की मौत हो गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बुधवार को दिन में पोस्टमार्टम हुआ।