रानी की सराय थाना क्षेत्र के सेठवल गांव के समीप महिला की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे मे लिया। बुधवार को दिन में शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
रानी की सराय थाना क्षेत्र के बाकीपुर गाव निवासी कंचन देवी 45 वर्ष पत्नी स्वर्गीय दुलारे बुधवार को दिन मे करीब 11 बजे सेठवल गाव के समीप रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। उसी दौरान दिल्ली से आजमगढ आ रही कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट मे आकर कट गई। नागरिकों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराकर सूचना परिजनों को दी।पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के भेज दिया। मृतका के पास तीन पुत्री और तीन पुत्र है। परिजनों के अनुसर कंचन अकेले ही अपने मायका मऊ जिले के खुरहट के जाने के लिए निकली थी। कहीं कोई उसको परेशानी नहीं थी। इसी में हादसा हुआ। सुनते हैं उसके देवर ने क्या जानकारी दी।