कोहरे की चादर से जनजीवन अस्त-व्यस्त, नगरपालिका अलाव की नहीं कर पाया व्यवस्था, लोगों को खुद के बचाव का सुझाव दे हाथ पर हाथ रखे हैं जिम्मेदार

Uncategorized

आजमगढ़: लगातार बढ़ते कोहरे ने आजमगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। बुधवार के बाद गुरुवार सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई, जिससे सड़क यातायात पर गहरा असर पड़ा। ट्रेन भी बहुत धीमी हो गई हैं।

कोहरे के चलते कई जगहों पर वाहन रेंगते नजर आए। जनपद के मार्गों पर दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से धीमी गति से चलने और फॉग लाइट का उपयोग करने की अपील की है।

कोहरे का असर शहर के साथ ग्रामीण अंचल में रह रहे लोगों पर भी पड़ा है। बसों में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, कोहरा और बढ़ता प्रदूषण सांस से जुड़ी बीमारियों को बढ़ावा दे रहा है। अस्पतालों में खांसी, जुकाम और सांस की समस्या वाले मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है।

प्रशासन ने नागरिकों को सुबह के समय अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने और बच्चों व बुज़ुर्गों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *