अनियंत्रित कार पलटने से वाहन युवक की मौके पर मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में

Blog
Spread the love

आजमगढ़ पटवध से बबलू राय
: आजमगढ़ जनपद के मुबारकपुर थाना अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के सर्विस लेन पर बिजरवां गांव के पास वरना कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। जिससे घटनास्थल पर ही वाहन चालक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवा सिंह उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र आशीष सिंह निवासी जंगलीपुर थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या अपनी वर्ना कार से अपने ननिहाल उकरौड़ा निखिल सिंह के घर पट्टीदारी में होने वाली शादी समारोह में सम्मिलित होने जा रहे थे कि रास्ते में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस लेन पर ननिहाल से महज 3 किलोमीटर पहले बिजरवां गांव के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। जिससे मौके पर ही वाहन चला रहे शिवा सिंह की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर बनकट चौकी प्रभारी मय हमराह पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिए। सूचना पर ननिहाल पक्ष भी मौके पर पहुंच गया और इसकी सूचना उनके घर वालों को भी दे दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *