आजमगढ़ के कोतवाली देवगांव की पुलिस ने डकैती के मामले में प्रकाश में आए 2 आरोपियों के घरों पर नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई की है। देवगांव कोतवाली के सीनियर सब इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह द्वारा 20 जून वर्ष 2023 को ज्योति चौहान निवासिनी ग्राम शाह देवई थाना मेंहनगर द्वारा आजमगढ़ वाराणसी नेशनल हाईवे मोलनापुर ओवर ब्रिज के पास डकैती होने की सूचना देते हुए अज्ञात के खिलाफ एफआईआर कराई गई थी।
विवेचना के दौरान प्रकाश में आए अभियुक्त आदिल पुत्र भरतुल उर्फ निजामुद्दीन ग्राम अंजान शहीद (नत्थूपुर) थाना जीयनपुर तथा दूसरे अभियुक्त दानिश उर्फ मामू पुत्र अब्दुल अजीज निवासी चौहट्टा थाना खेतासराय जिला जौनपुर के घर पर देवगांव पुलिस द्वारा डुगडुगी पिटवाकर कोर्ट के निर्देशानुसार धारा 82 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई करते हुए उनके घरों पर नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई की गई।