आजमगढ़ : मुबारकपुर स्थित अरबी यूनिवर्सिटी अल जामिअतुल अशरफिया के संस्थापक हुज़ूर हाफिज़-ए-मिल्लत अल्लामा शाह अब्दुल अज़ीज़ मोहद्दिस मुरादाबादी का दो दिवसीय उर्स पाक का पहला दिन गुरुवार को अल सुबह फज्र की नमाज़ के बाद कुरान ख्वानी से आगाज किया गया।
इसके बाद ज़ोहर की नमाज़ के बाद चादर का जुलूस हुज़ूर हाफिज़-ए-मिल्लत की कयाम गाह पुरानी बस्ती से निकाला गया। चादर व गुलपोशी का कार्यक्रम शाम से रात तक चला। दिन में चादर जुलूस निकाला गया। यह चादर जुलूस अपने कदीमी रास्ते बड़ी अर्जेन्टी, रोडवेज़ होते हुए अल जामिअतुल अशरफिया के परिसर रौज़े हाफिज़-ए-मिल्लत पर पहुंचा। चादर जुलूस में विभिन्न अन्जुमनों ने शिरकत किया।
इस प्रकार मुख्य चादर जुलूस के अलावा व अन्य चादर जुलूस भी हाफिज़-ए-मिल्लत पर पहुंच कर चादर पोशी की। वहीँ बसपा नेता पूर्व विधायक शाह आलम गुड्डू जमाली व पूर्व मंत्री प्रदेश सरकार चंद्रदेव राम करैली ने भी पहुँचकर चादर पोशी की व फातेहा पढ़ा और देश में अमन शान्ति की दुआ की। चंद्रेवद राम करैली ने कहा कि हाफिज़ ए मिल्लत साहब ने तालीम का, दीन का, आपसी भाईचारा का पैगाम दिया था। वह आज भी यहाँ कायम है।