पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ अखिलेश कुमार द्वारा दिनांक- 23 अप्रैल 2024 को थाना मेंहनाजपुर क्षेत्रान्तर्गत जबरदस्ती शादी करने की बात को लेकर जानलेवा हमला करने के सम्बन्ध में कड़ी कार्रवाई की गई है। थाना मेंहनाजपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 59/2024 धारा 307, 506 आईपीसी, 2.मु0अ0सं0- 61/2024 धारा 505 आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट में वांछित/फरार अभियुक्त अभिषेक सिंह पुत्र सत्यप्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना निवासी असवानिया थाना बरदह जनपद आजमगढ़ की गिरफ्तारी हेतु परिक्षेत्र स्तर पर 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार घोषित किया गया है। बता दें कि आरोपी ने क्षेत्र में एक घर पर फायरिंग की थी और इससे पूर्व एमबीबीएस छात्रा से अपनी शादी को लेकर मोबाइल पर धमका रहा था।