आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर कस्बा में पुरा दुल्हन वार्ड में बुधवार को सुबह करंट की चपेट में आकर हथकरघा कारीगर की मौत हो गई। मृतक चन्दकेश चौहान 38 वर्ष पुत्र बसन्त चौहान निवासी पुरासोफी कोटिया वार्ड कस्बा मुबारकपुर थाना मुबारकपुर की सुबह 5 बजे पुरा दुल्हन में मकबूल के हथकरघा पर काम करते समय टेबुल फैन लगाते समय करेंट की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। उस समय चंद्रकेश कमरे में अकेले था। सुबह 7 बजे मकबूल जब हथकरघा पर पहुंचे तब मृत देखकर परिजनों को सूचना दिए। मृतक को एक पुत्र दो पुत्री हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया गया। सुनते हैं स्थानीय निवासी ने क्या जानकारी दी।