






आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र के खरसहन कला गांव निवासी व पुष्पनगर में सराफा का कारोबार करने वाले राजन सोनी पुत्र स्वर्गीय प्यारे लाल सोनी ने शुक्रवार को सुबह घर पर संदिग्ध हालत में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था। हालत बिगड़ने पर परिजन आनन फानन में शाहगंज के एक निजी अस्पताल ले गये। जहाँ डॉक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। परिजन वाराणसी लेकर जा रहे थे कि रास्ते मे राजन सोनी की मौत हो गयी। परिजन शव को घर लेकर आये और कुछ ही समय मे दाह संस्कार के लिए जौनपुर जिले के पिलकिछा घाट लेकर पहुंच गए। तभी मृतक की बहन जूही सोनी पुत्री प्यारेलाल ने दीदारगंज थाने पर पहुंच कर घटना को संदिग्ध बताते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग किया। जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार अपने हमराही सिपाहियों के साथ श्मशान घाट पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिये।
दीदारगंज थाना के खरसहन कला निवासी सराफा कारोबारी की मौत
संदिग्ध हालत में जहर के सेवन से मौत की सूचना पर पुलिस पहुंची श्मशान घाट
श्मशान घाट से शव को कब्जे में लेकर भेजा गया पोस्टमार्टम हाउस