कूलर में करंट से बगल में सो रहे युवक की नींद में ही मौत, बगल में पत्नी को नहीं लगी भनक, बच्चे के उठने पर चला पता

Blog
Spread the love

आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र में कोलपांडेय में घर में सोते समय युवक की कलर में करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। इंद्रजीत यादव 27 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामबरन यादव सोमवार की रात में कमरे में सोते समय गर्मी होने पर फर्श पर तौलिया बिछा कर सो गया। तड़के 3 बजे के लगभग इंद्रजीत की पत्नी मंजू अपने आठ माह के बच्चे के रोने पर उठी। वह पति को भी जगाने लगी। नही उठने पर शोर मचाने लगी। परिवार के लोगो ने उठा कर बेड पर ऊब तो देखा चेहरे के एक तरफ और कंधे पर जले का निशान था। कूलर को छूने पर बहुत तेज़ करंट आ रहा था। कूलर से सट कर सोने की वजह से करेंट लगने की आशंका हुई। इंद्रजीत को परिजन गाड़ी पर लादकर डॉक्टर के पास ले गए जहा पर मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के भाई ने बताया कि इंद्रजीत गर्मी ज्यादा होने के चलते पेट से नीचे जमीन पर उतरकर तोलिया बेचकर सो गया था इसी दौरान नींद में ही जैसे ही उसका उसने करवट बदली होगी तभी करंट की चायेट में आया। सुनते हैं मृतक के भाई ने क्या जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *