आजमगढ़ में CM ने कहा भाजपा के 400 पार के नारे से सपा हो जाती है चारो खाने चित्त, कहा 63 सीट पर लड़ने वाली सपा क्या कहेगी

Blog
Spread the love

आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी के आजमगढ़ लोकसभा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के पक्ष में सगडी विधानसभा में नवोदय विद्यालय के पास नवोदयनगर में मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा मंगलवार को हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चार सौ पार के नारे को लेकर सपा की चुटकी ली और कहा कि इस नारे को सुनकर सपा चारों खाने चित्त हो जाती है। खुद 63 सीट पर सपा लड़ रही है और बीजेपी के चार सौ के दावे पर टिप्पणी कर रही। विपक्षियों खास कर समाजवादी पार्टी को जमकर ललकारते हुए कहा कि पांच चरण के चुनव संपन्न हो गया है छठे चरण में आजमगढ़ की जनता जर्नादन को भी अपना प्रतिनिधि चुनना है । पांच चरणो के चुनाव के बाद रूझान इस बात को बताते है कि विपक्ष के अंदर मची खलबली बौखलाहट, उनकी हार को स्पष्ट प्रर्दर्शित करता है। पूरे देश के अंदर एक ही आवाज आ रही है एक ही भाव सर्वत्र दिखाई दे रहा है वह है फिर एक बार मोदी सरकार। अबकी बार चार सौ पार। चार सौ पार की बात होती है तो कांग्रेस, सपा और बसपा की हालत खराब हो जाती है। उनके चेहरे की हवा उड़ जाती है। फिर वह पूछते है चार सौ पार कैसे होगा। तो जनता की ओर से आवाज आती है जो राम को लाए है हम उनको लाएंगे। जिन लोगों ने आपके सामने पहचान का संकट खड़ा किया था, जिन्होने राष्ट्र की सुरक्षा में सेंध लगाई, जिन्होने हमारे आराध्य देवों को अपवित्र करने का कुत्सीक प्रयास किया था। जिन लोगों ने विकास को बाधित किया था। उनको जबाव देने का सर्वाेत्तम माध्यम यह चुनाव है। आजमगढ में इसलिए आया हूं कि निरहुआ ने मात्र दो वर्ष के अंदर आजमगढ़ की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए पूरा प्रयास किया जो यहां दिखाई भी देता है। निरहुआ ने आजमगढ़ की तस्वीर को सरकार के साथ मिलकर बदलने का प्रयास किया। जिसका परिणाम है कि आज यहां के लेगों को शक की निगाह से नही देखा जाता। सीएम योगी ने कहा कि दो वर्षाे के अंदर जितना अच्छा काम करने का प्रयास निरहुआ ने किया उतना कोई जनप्रतिनिधि नहीं कर सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *