
आजमगढ के रानी की सराय कस्बा के निजामाबाद मोड़ पर मंगलवार को मां और बेटे की एक साथ अर्थी उठी। बेटे की मौत पर रो रही मां की भी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। कस्बा निवासी राजकुमार मोदनवाल 58वर्ष की निजामाबाद मोड़ पर मिठाई की दुकान थी। सोमवार की रात भोजन कर सो गये। मंगलवार को सुबह बच्चों ने जगाया परंतु यह जान कर छोड दिया की सुबह मौसम थोडा ठंडा है सो रहे होगे। ज्यादा समय होने पर जब जगाने गये तो देखा मौत हो चुकी है।मौत की खबर पर परिजनों मे कोहराम मच गया।घर के दुकान वाले हिस्से मे सभी के साथ मा सुभागी 75वर्ष भी बेटे के गम मे रो रही थी तभी अचानक उनकी भी हालत बिगड गई परिजन चिकित्सक के यहा ले गये जहा मृत घोषित कर दिया।एक ही परिवार मे एक साथ दो मौत से आस पास भी कोहराम मच गया।दोनो शवो की अर्थी एक साथ निकली।