बिलरियागंज थाना के ककरही जसकरन गांव की निवासिनी 68 वर्षीय रेशमा सोमवार को सुबह करीब 9 बजे घर से दवा लेने के लिए निकली थी। लेकिन दोपहर में जब नहीं लौटी तो परिजन आसपास खोजबीन करके घर लौट आए। शाम को किसी माध्यम से पता चला कि घर से करीब 2 किलोमीटर दूर बघैला में खेत एक लाश मिली है। परिजन जब तक पता लगाते तब तक पुलिस लावारिस के रूप में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी थी। हालांकि महिला की फोटो से शव की शिनाख्त की गई। मंगलवार को दिन में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों के अनुसार रेशमा मानसिक रूप से भी परेशान थी। इसलिए आशंका है कि वह भटक कर डॉक्टर की बजाय खेत में चली गई।