आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र के महुला बाजार में शनिवार की शाम को शौच करके घर जाते समय रोड क्रास करते समय बाइक की टक्कर से घायल 65 वर्षीय बुजुर्ग की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार को सुबह मौत हो गई।
रौनापार थाना क्षेत्र के महुला गांव निवासी बाढू पटेल (65 वर्ष) पुत्र स्व टेल्हू पटेल शनिवार की शाम 6.30 बजे के लगभग घर के समीप खेत से शौच करके घर जा रहे थे। तभी रोड क्रास करते समय बाइक की टक्कर से घायल हो गए। हालत गंभीर देखते ही परिजन जिला अस्पताल में भर्ती कराये। जहां इलाज के दौरान रविवार की सुबह 10.00 बजे मौत हो गई। मृतक तीन भाई एक बहन में सबसे बड़े थे। एक भाई की पहले मौत हो चुकी है।