
आजमगढ़ के गंभीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मदपुर से निजामाबाद थाना के फरिहा के बीच मोहम्मदपुर मोड़ पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया एनएचएआई के द्वारा बैरियर लगाने से परेशान ट्रांसपोर्टरों व स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से अविलंब बैरियर हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। एडीएम वित्त एवं राजस्व को बुधवार को ज्ञापन सौंप कर स्थानीय लोगों ने अपनी समस्या को रखा। लोगों ने कहा कि यह पीडब्ल्यूडी की रोड है लेकिन एनएचएआई अपने टोल टैक्स की वसूली के चक्कर में इस रोड को बंद कर रही है। जबरदस्ती लोगों को टोल प्लाजा से होकर जाने के लिए मजबूर कर रही है। जिनको मोहम्मद पुर से फरिहा जाना होता है। उनको अब टोल प्लाजा देकर 15 किलोमीटर अतिरिक्त घूम कर तब फरिहा जाना पड़ता है। जबकि उस रास्ते पर तमाम स्कूल हॉस्पिटल व कॉलेज है। स्थानीय लोगों का प्रतिदिन कई कारणों से उधर आना-जाना लगा रहता है। जिनको जौनपुर से मंदुरी, सरायमीर, निजामाबाद, फरिहा जाना होगा उनको पूरा 15 किमी घूम के टोल टैक्स एक्स्ट्रा देकर जाना होगा। 23 तारीख को मौके पर विरोध में करीब 500 लोगों की भीड़ जुटी थी और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी पहुंच कर बैरियर हटाने का प्रयास किए थे। लेकिन गंभीरपुर थाना की पुलिस बैरियर हटाने से मना कर दी और इसके लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों के पत्र को लाने का निर्देश दिया। इसी के संदर्भ में बुधवार को लोगों ने एडीएम को पत्र सौंपा।