गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार विट्ठल घाट से तहसीलदार के नेतृत्व में हटना शुरू हुआ अतिक्रमण, मौजूद रही भारी पुलिस फोर्स

Blog
Spread the love

आजमगढ़ शहर में लगभग 550 वर्ष पुराने गुरूद्वारे को बचाने को लेकर सिख समाज लगातार लड़ाई लड़ रहा था। उनका संघर्ष रंग लाया है। गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार विट्ठल घाट से अब अतिक्रमण हटाया जा रहा है।एसडीएम सदर के आदेश पर तहसीलदार के नेतृत्व में बुधवार को भारी संख्या में पहुँचे पुलिस बल ने अतिक्रमण हटवाना शुरू कर दिया। गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बिट्ठल घाट प्रबंध कमेटी के लोगों ने गुरुद्वारे की जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा परिक्रमा मार्ग अवरुध करने, अवैध निर्माण कराए जाने को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन किया था। ज्ञापन सौंपा था, यहाँ तक विरोध स्वरूप कई गुरु पर्वों को भी नहीं मनाया था। विट्ठल घाट गुरुद्वारा के सेवादार व उप प्रबंधक राजू सिंह ने बताया कि 12 जून 2024 को विपक्षी द्वारा गुरुद्वारे के परिक्रमा मार्ग में एक चबूतरा और एक दीवाल खड़ा कर दिया गया था जिसे आज जिला प्रशासन द्वारा एसडीएम सदर के आदेश पर हटवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि एसडीएम सदर के यहां बेदखली का भी मुकदमा चल रहा है। जिसमें गुरुद्वारे की जमीन को खाली कराकर बाउंड्री करनी है इसमें प्रशासन का सहयोग मिलना बेहद जरूरी है। उनका कहना है कि हम लोगों ने परिक्रमा मार्ग पर अतिक्रमण हटाने का प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें आज कार्रवाई हुई है। हम जिला प्रशासन के आभारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *