
आजमगढ़,: जाति वाद,ऊंच नीच , छुआ छूत के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाते हुए विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भारत रक्षा दल द्वारा मकर संक्रांति पखवारा में आज रिक्शा स्टैंड कलेक्ट्रेट पर दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया ।
भोज के आयोजन में लगे संगठन के जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि भारत रक्षा दल द्वारा अपने स्थापना काल से ही प्रत्येक वर्ष छुआ छूत ऊंच,नीच के भाव के विरुद्ध निरन्तर खिचड़ी भोज कराया जाता है,इस वर्ष भी हम सभी ने” दाना बांट कर , तब दाना खाएं” अभियान चलाते हुए आज इस सह भोज का आयोजन कर रहे हैं,जिसमें करीब 700लोगों ने उत्साहित होकर दही चूड़ा,लाई गुड़ गट्टे का आनंद लिया है, हमारा यह अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में भी खूब चल रहा है ,हम लोग 15 जनवरी से 30 जनवरी तक मकरसंक्रांति पखवारा चलाते हैं जिसमें वस्त्र दान, अन्न दान, आदि कार्यक्रम आयोजित करते हैं,आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हिमांशु सिंह,दीपक जयसवाल,जावेद अंसारी,हरेंद्र यादव,केशव सोनू,सोनू पण्डित,शिवम बरनवाल,सोनू पण्डित,दुर्गेश श्रीवास्तव,राजन ,धीर जी , मो.अजीज ,शिव जयसवाल, राजेश ,द्वारिका,प्रतीक मोदनवाल आदि कार्यकर्ताओं ने भागीदारी किया।
