आजमगढ़ में थाना कोतवाली में एक कार्यक्रम के दौरान सोमवार को आए आगंतुकों को पुलिस विभाग की तरफ से नाश्ता उपलब्ध कराया जा रहा था। इसी दौरान एक नामी कंपनी के टेट्रा पैक के मसाला छाछ को पीने के दौरान अजीब सा महसूस होने पर जब उसको चेक किया गया तब सभी दंग रह गए। आरोप है कि उसमें छाछ की जगह सड़ा हुआ तरल पदार्थ था। कई छोटे छोटे कीड़े थे और कुछ कठोर वस्तु भी थी। इसका एक्सपायरी डेट फरवरी 2025 में था। इसके बाद हड़कंप मच गया। बकायदा लोगों ने इसका वीडियो बना कर वायरल कर दिया। मामले को तुरंत अपर जिला अधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा के संज्ञान में लाया गया। उन्होंने कहा कि मामले को सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के संज्ञान में लाया गया है।और इस प्रोडक्ट की सैंपलिंग और बैच की सेंपलिंग कराई जाएगी। जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाएगा जो भी सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले त्योहारों में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को अधिक से अधिक सैंपलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।