
आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के छपिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के दौरान युवक द्वारा अवैध तमंचा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है । यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया । वहीं मनबढ़ युवक के खिलाफ लोगों पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई करने की मांग की जानी शुरू हो गई है । बताया जा रहा है कि रौनापार थाना क्षेत्र के छपिया गांव में दो पक्षों के जमीनी विवाद के दौरान कहासुनी हो रही थी इसी दौरान एक पक्ष के मनबढ़ युवक ने अवैध तमंचा लहराने लगा जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई । दोपहर लगभग 2:30 से यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होना शुरू हो गया है । वही रौनापार थाना की पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए वायरल वीडियो की जांच पड़ताल में जुटी हुई है ।