कलेक्ट्रेट परिसर से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान रैली को DM ने हरी झंडी दिखा किया रवाना

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 जुलाई से 31 जुलाई तथा दस्तक अभियान 11 जुलाई से 31 जुलाई के मध्य चलाया जायेगा।
जिलाधिकारी ने आमजन से अपील किया कि मच्छर जनित बीमारियों से बचाव हेतु गमलो/क्यारियों की नियमित सफाई करें, पुराने टायर/कबाड़ में पानी का जमाव न होने दें, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, पानी की टंकी को ढक कर रखें, नालियों को साफ रखें, हैंडपंप के पास पानी जमने ना दे, कूलर फ्रिज की ट्रे की साप्ताहिक सफाई करें, कचरेदानी को ढक कर रखें। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत विभिन्न विभागों के समन्वय से नालियों के साफ सफाई, एंटी लार्वा, फागिंग व अन्य संबंधित गतिविधियां तहसीलों, ब्लाकों, गांव में कराई जाएगी। अभियान के अन्तर्गत आशाओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा घर-घर जाकर बुखार, सर्दी जुखाम, टी0बी0, कुष्ठ रोग, मलेरिया, फाइलेरिया दस्त के रोगियों की लक्षणों के आधार पर चिन्हित करते हुए सूची तैयार कर अपने ब्लॉक इकाई पर सूचित करेंगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आजाद भगत सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सहित संबंधित अधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *