
आजमगढ़ के कंधरापुर थाना क्षेत्र के गयासपुर में अपने खेत से ट्रैक्टर ले जाने से मना करने पर पीड़ित युवक को दबंग पट्टीदार व उसके साथियों ने लाठी डंडे व फरसा से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कंधरापुर थाना क्षेत्र के गयासपुर का निवासी 27 वर्षीय राजेश यादव के चेहरे पर फरसा से हमला कर दिया गया। जिससे वह बुरी तरीके से जख्मी हुआ। इसके बाद उसकी लाठी डंडे से भी मारपीट दिया गया। राजेश की भाभी शशिकला ने बताया कि पट्टीदार सुमित को उसके देवर ने ट्रैक्टर अपने खेत में से ले जाने से रोका था। इसके बाद सुमित और उसके साथी सचिन, रामू, श्यामू समेत अन्य घर पर चढ़कर हमला किये। इस दौरान पीड़ित के परिवार के अन्य सदस्य दूसरे घर में मौजूद थे। राजेश को अकेले पाकर उसको बुरी तरीके से घायल कर दिया।