आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र के बगवार बक्शीपुर में शनिवार की सुबह करीब 9 बजे परिजन की डांट से क्षुब्ध होकर 17 वर्षीया किशोरी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। थोड़ी देर बाद उसकी हालत गंभीर होने होने लगी। जिसके बाद परिजन उसको देखकर घबरा गए। आनन-फानन में उसको हरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। शनिवार को दिन में किशोरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रौनापार थाना क्षेत्र के बगवार बक्शीपुर गांव की निवासिनी 17 वर्षीया प्रतिमा सिंह पुत्री विजेंद्र पटेल कक्षा 12वीं की छात्रा है। सुबह किसी बात को लेकर परिजन ने डांट दिया था। इसके बाद उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। फिलहाल जिला अस्पताल में उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।