
आजमगढ़ जनपद के शहर कोतवाली में तैनात दरोगा की इलाज के दौरान लखनऊ स्थित अस्पताल में मौत हो गयी। बता दें कि बुधवार की देर रात में ड्यूटी पर जाते समय अचानक दरोगा की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
जानकारी के अनुसार पूर्व चौकी इंचार्ज ब्रह्मस्थान उमेश कुमार बुधवार की रात को ड्यूटी पर जा रहे थे। रास्ते में अचानक ही उनकी तबीयत खराब होने से वे सड़क पर गिर गये। आनन-फानन में इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल में लाया गया था लेकिन मामला हाई ब्लेड प्रेशर समेत अन्य गंभीर स्थिति का था जिसके चलते तुरंत ही उन्हें किसी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डाक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिजन उनको इलाज के लिए लखनऊ ले गये। जहां पर स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान दरोगा उमेश कुमार की मौत हो गयी। वे कौशांबी के रहने वाले थे। इस समय शहर कोतवाली में तैनात थे।