आजमगढ़ के नवागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार ने शनिवार को सीएमओ ऑफिस पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। वर्तमान सीएमओ डॉक्टर इंद्र नारायण तिवारी से उन्होंने पदभार ग्रहण किया। वहीं पद भार ग्रहण करने के बाद नवागत सीएमओ का तमाम वरिष्ठ चिकित्सकों डॉ उमा शरण पांडेय, डॉ अरविंद चौधरी, डॉ अब्दुल अजीज समेत अन्य और स्टाफ ने स्वागत किया। डिस्ट्रिक्ट फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने बुके देखकर स्वागत किया। इस दौरान ऋषि देव मौर्य, रणविजय सिंह समेत अन्य लोग रहे। वही मीडिया से बातचीत में नवागत सीएमओ ने कहा कि सस्ता और सुलभ इलाज लोगों को दिलाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। लोगों को इलाज के लिए भटकना न पड़े। अपने साथियों और स्टाफ से अपेक्षा रहेगी कि किसी भी मरीज या व्यक्ति से मानवता के साथ व्यवहार किया जाए। अगर आदमी से अच्छे से व्यवहार किया जाए तो वह आधा ठीक हो जाता है। जो भी संसाधन यहां उपलब्ध है उनका भरपूर प्रयोग करेंगे। हम अच्छे टीम वर्क के साथ अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं देंगे। मीडिया से भी अपेक्षा रहेगी कि जो भी कमियां है उसको बताएंगे जिससे उसमें सुधार किया जा सके।