आजमगढ़ जिले में गुरुवार को कृषि विभाग की टीम द्वारा विकास खंड लालगंज क्षेत्र के अंतर्गत खाद के दुकानों का निरीक्षण किया गया तथा सभी दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि खाद पॉइंट ऑफ सेल मशीन से ही बिक्री किया जाए। स्टॉक रजिस्टर एवं बिक्री रजिस्टर प्रतिदिन पूर्ण किया जाए। स्टॉक एवं बिक्री रजिस्टर अपूर्ण होने पर संबंधित दुकानदार के विरुद्ध लाइसेंस निलंबित करते हुए कठोर कार्यवाही की जाएगी।
इसके साथ ही निर्देशित किया गया कि खाद निर्धारित दर पर ही बिक्री होनी चाहिए।
गुरुवार को जनपद के लालगंज क्षेत्र में खाद की दुकानों का निरीक्षण किया गया तथा स्टॉक एवम बिक्री रजिस्टर अपूर्ण रखने एवं पॉइंट ऑफ़ सेल मशीन में स्टॉक उपलब्ध होने परंतु भौतिक रूप से गोदाम पर उर्वरक नहीं पाए जाने पर 7 की संख्या में खाद के दुकानों का लाइसेंस निलंबित किया जा रहा है। जिनके लाइसेंस निलंबित हुए उनमें मिनहाज अहमद खाद भंडार, बसही अकबेलपुर, नंदलाल गुप्ता, देवगांव, धीरज चौहान, देवगांव, वीएनएस ट्रेडर्स, देवगांव, आदिशक्ति फर्टिलाइजर्स, देवगांव, किसान खाद एवं बीज भंडार, देवगांव
व बाबा गोरखनाथ खाद भंडार, देवगांव शामिल हैं।
लालगंज क्षेत्र के अंतर्गत खाद की दुकानों का निरीक्षण
अनियमितता पर 7 दुकानों का लाइसेंस किया गया निलंबित
कृषि विभाग की टीम ने की छापेमारी