
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार 22 जुलाई को जनपद में आएंगे उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज कर दी गई। रविवार को अवकाश के दिन भी अधिकारियों की भाग दौड़ लगी रही। कलेक्ट्रेट भवन की रंग रोगन के साथ ही साफ सफाई वह अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा था। इस दौरान कई कारीगर कलेक्ट्रेट भवन में लगाए गए थे। जिला प्रशासन के अनुसार मुख्यमंत्री लगभग 12:00 बजे पुलिस लाइन पहुंचेंगे और 12:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में मंडलीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन का शासन से फिलहाल प्रोटोकॉल जारी नहीं किया गया है। लेकिन सीएम कार्यालय से दी गई सूचना के आधार पर तैयारी की जा रही है। उधर सीएमओ के निर्देश पर जिला अस्पताल में तैनात दो चिकित्सक समेत पांच स्वास्थ्य कर्मियों की वीआईपी ड्यूटी लगा दी गई है। संभावना यह भी जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री हरिहरपुर ग्राम भी जाएंगे जहां पर संगीत महाविद्यालय में कार्य की प्रगति की जानकारी लेंगे। हरिहरपुर में रविवार को अधिकारी पहुंचकर वहां की व्यवस्था का जायजा लेते रहे और संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को दिशा निर्देश भी दिए।