आजमगढ़ नगर के गुरु घाट स्थित श्री राम जानकी मंदिर और गहजी स्थित मौनी बाबा आश्रम में गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया गया, मौनी बाबा आश्रम में सुबह से ही गुरु पूजन के लिए शिष्यों का ताता लगा रहा। आश्रम के महंत हरिप्रसाद दास, स्वामी शुभम दास, मौनी बाबा मंडल फाउंडेशन के महामंत्री पंडित सुभाष चंद्र तिवारी कुन्दन और कोषाध्यक्ष लालबहादुर चौरसिया लाल ने फाउंडेशन के संस्थापक पंडित राजनाथ पांडे के सौजन्य से एक हजार वृक्ष भक्तों में वितरित कर उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए उसे लगाने का अनुरोध किया। गुरु घाट स्थित श्री राम जानकी मंदिर में स्थापित मौनी बाबा की प्रतिमा का शिष्यों ने विधि विधान पूर्वक पूजन किया। मौनी बाबा मंडल फाउंडेशन के महामंत्री पं. सुभाष चंद्र तिवारी कुन्दन ने कहा कि सनातन धर्म में गुरु का स्थान सबसे बड़ा है, गुरु को ब्रह्मा, विष्णु और महेश मानकर परम ब्रह्म परमेश्वर के रूप मे पूजा. जाता है। संत शिरोमणि मौनी बाबा रामलाल दास जी महाराज को तप और त्याग की मूर्ति बताते हुए उन्होंने कहा कि अपने चमत्कारी सिद्धियों के बल पर श्री महाराज जी ने सदैव अपने शिष्यों का कल्याण किया और प्राणियों की सेवा व परोपकार को सबसे बड़ा धर्म बताया। मौके पर कवि संजय कुमार पांडेय, कथा वाचक अंकित महाराज, महंत संजय पांडेय, विश्व देव उपाध्याय, सतीश मिश्रा, सत्यप्रकाश तिवारी पप्पू, सुभाष श्रीवास्तव, शुभम पांडेय आदि रहे।