एक दिन पूर्व अपहृत युवक की मिली घर के पास अहाते में लाश, पुलिस ने घरेलू प्रॉपर्टी विवाद में घटना की जताई आशंका, जांच पड़ताल जारी

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के नरोत्तमपुर गांव में मदर ड्रीम स्कूल के पास मंगलवार को सुबह करीब 8:00 बजे एक अहाते में 20 वर्षीय युवक की लाश मिलने से सनसनी मच गई। आरोप है कि एक दिन पूर्व युवक अपने चाचा के साथ नरोत्तमपुर में ही अपने पुराने घर से नए घर दूध लेकर आ रहा था। तभी दोनों के ऊपर हमला हो गया था। चाचा तो किसी प्रकार से बचकर भाग गया लेकिन युवक प्रभात मिश्र का अपहरण कर लिया गया था। रात में परिजनों की तरफ से अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा भी दर्ज कराया गया। लेकिन आज सुबह लाश मिल गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, महाराजगंज समेत कई थाना की फोर्स व एसओजी टीम पहुंच गई और फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किया। मामले में एसपी ग्रामीण ने बताया कि अपने परिवार में कई बहनों के बीच अकेला यह भाई था। प्रॉपर्टी विवाद की भी आशंका जताई जा रही है। इसी के चलते इस घटना को अंजाम देने की प्रथम दृष्टया जानकारी मिली है। जांच जारी है। जख्मी चाचा का मेडिकल कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *