साहू समाज के तत्वावधान में श्रावणी पूजन का पवित्र कार्यक्रम श्री राम जानकी मंदिर पर संपन्न

Blog
Spread the love

आजमगढ़। प्रतिवर्ष की भारतीय वर्ष भी श्रावणी पूजन का पवित्र कार्यक्रम श्री राम जानकी मंदिर लाल दिग्गी पर आयोजित हुआ।
समिति के अध्यक्ष ललिता प्रसाद साहू के नेतृत्व में यह कार्यक्रम पूरे 8 घंटे चला। कार्यक्रम की मुख्य बात यह रहेगी सभी लोग बारिश में भी अपनी उपस्थिति सब परिवार दर्ज कराई कार्यक्रम में बच्चे बच्चियों व महिलाओं ने प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता से और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को कर लोगों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर संगठन महामंत्री भारतीय जनता पार्टी के विनय प्रकाश गुप्त ने लगभग 500 वर्षों से चली आ रही है इस पुरानी संस्था को रजिस्टर्ड कराने की बात कही।
इसी संस्था के अंतर्गत ही अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के साथ कुसुम साहू बालिका विद्यालय व धर्मशाला आदि का संचालन होता रहा है।
प्रतियोगिता के क्रम में बच्चों ने भाग लिया चित्रकला में किंजल साहू (प्रथम), अंशिका साहू (द्वितीय), और इशिका ने (तृतीय) स्थान प्राप्त किया।
इसी क्रम में नृत्य में मानसी साहू प्रथम कीर्ति साहू ड्यूटी और श्वेता मोदनवाल नृत्य स्थान प्राप्त किया।
मेहंदी प्रतियोगिता में श्रद्धा साहू (प्रथम), श्रुति साहू (द्वितीय), सुष्मिता साहू ने (तृतीय) स्थान प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम में संरक्षक श्री स्वतंत्र कुमार गुप्ता एड., श्री सत्य प्रकाश गुप्ता एड., लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, बी.डी.ओ. संजय कुमार गुप्त, बसपा के नेता जगदीश साहू, श्री रामप्यारे साहू, डॉ प्रमोद गुप्त, डॉ सत्येंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्री घनश्याम गुप्त, संतोष गुप्त, सुरेंद्र गुप्त, गणेश साहू, रविशंकर साहू, राजकुमार साहू, चंद्रशेखर साहू, राकेश कुमार, गुलाबचंद, ज्ञानचंद, दिना साहू, सुधीर साहू, अनिल साहू व श्रीमती अंजना साहू, श्रीमती रीता साहू, रत्ना गुप्ता, चंद्रा साहू, प्रीति गुप्ता, श्रद्धा साहू आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन संगठन महामंत्री विनय प्रकाश गुप्त ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *