साइबर सेल पुलिस ने OLX एप्प पर सामान बेचने के नाम पर ठगी के 29,500/- रूपये वापस कराया

Blog
Spread the love

साइबर सेल जनपद आजमगढ़ द्वारा कार्यवाही करते हुए OLX एप्प पर सामान बेचने के नाम पर ठगी के 29,500/- रूपये वापस कराया गया। बता दें कि आवेदक आकाश विश्वकर्मा जनपद आज़मगढ़ के थानाक्षेत्र जीयनपुर का रहने वाला है । आवेदक के Olx एप पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल बेचने का विज्ञापन दिया गया था । इस पर आवेदक ने जल्दवाजी में अज्ञात द्वारा भेजे गये क्यूआर कोड पर स्कैन करके पैसे भेज दिया । उसके बाद जब आवेदक ने अपनी मोटरसाइकिल के डिलीवरी के बारे में पूछा तो उक्त फ्राड व्यक्ति द्वारा अपना नम्बर बन्द कर लिया गया ।
उक्त घटना की सूचना आवेदक द्वारा साइबर सेल में दिया गया । साइबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आवेदक द्वारा भेजे गये पैसे के लाभार्थी खाते को ट्रैक करते हुए तत्काल सम्बन्धित खाते की लेन-देन पर रोक लगवा दिया गया । जिसके पश्चात सम्बन्धित बैंक से सम्पर्क कर आवेदक का पूरा पैसा वापस कराया गया। जनसामान्य से अनुरोध किया कि किसी भी सोशल मीडिया एकाउण्ट जैसे OLX/फेसबुक/इन्सटाग्राम/व्हाट्सऐप्प आदि से दिये गये विज्ञापन पर तत्काल विश्वास न करें, विशेषकर तब जब पैसा पहले माँगा जा रहा हो । साइबर अपराधियों द्वारा लोगों के विज्ञापनो में दिये गये चित्रों को चुराकर अपने द्वारा दिये गये झूठे विज्ञापन में प्रयोगकर पैसों की मांग की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *