गुरुवार को 15/08/2024 दिन गुरूवार को जे डाॅन वास्को स्कूल परिसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन हुआ l जिसमें अतिथि श्री छेदी यादव, श्री प्रमोद राय जी, श्री अतुल राय जी (मंदिर राय), महाप्रधान श्री जयप्रकाश यादव उर्फ़ ‘डब्बू’ जी, श्री मुन्ना यादव जी ,विद्यालय अध्यक्ष श्री छोटे लाल यादव जी एवं विद्यालय के अभिभावक श्री जितेन्द्र बहदुर राय जी उपस्थित रहे lस्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर बच्चों ने अलग अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये l कक्षा 5 के बच्चों की झासी की रानी पर दी गई प्रस्तुति, सभी का मन मोह लिया l इस कार्यक्रम का संचालन एन्कर श्रेया राय (10th),शिवांगी यादव (10th) ने किया l इस अवसर पर जे डान वास्को के मुख्य सदस्य श्री आलोक राय उर्फ़ मन्टू जी ने छात्रों की प्रशंसा की एवं उत्साह वर्धन किया l छात्रों के साथ विद्यालय के सभी सदस्यों ने बड़ी उत्सुकता के साथ भाग लिया | इस कार्यक्रम कॆ आयोजन में श्री राधे कृष्ण राय जी, ज्योति मैम, तान्या मैम, जान्वी मैम,काजल मैम, गरिमा मैम, नम्रता मैम, धीरेन्द्र सर, कृष्णमणी सर ,सिद्धार्थ सर एवं अन्य सभी शिक्षको का महत्वपूर्ण योगदान रहा l कार्यक्रम का समस्त आयोजन एवं संचालन एम. पी. राय जी, दीपक यादव जी एवं शुभम शुक्ला जी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ l इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री राम प्रकाश राय जी ने कार्यक्रम की प्रशंसा की एवं प्रधानाचार्या श्रीमती आसमा फ़हद जी कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी अध्यापकों एवं छात्रों को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं इस अवसर पर छात्रों को राष्ट्र निर्माण में आगे रहने के लिये प्रेरित किया ।