



आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के ठेकमा बाजार से गोठांव सरायमीर मार्ग पर केदलीपुर मोड़ के पास गुरुवार को दिन में करीब दो बजे बाइक सवार सरायमीर कस्बा निवासी सराफा कारोबारी से 1 लाख 20 हजार रुपए की बाइक सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट किए जाने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। जैसे ही स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी मिली। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी रही। पीड़ित को लेकर बरदह थानाध्यक्ष अखिलेश मौर्य और ठेकमा चौकी प्रभारी संदीप त्रिपाठी अपने साथ जांच पड़ताल में जुटे रहे। हालांकि देर शाम तक पुलिस मामले में छानबीन होने की बात कह कर ज्यादा जानकारी देने से बचती रही। बताया जा रहा है कि पीड़ित सराफा कारोबारी का सराफा के साथ ही पान का भी सरायमीर में व्यवसाय है। इसी सिलसिले में उसका आए दिन ठेकमा बाजार में आना-जाना होता रहता है। ठेकमा बाजार से वह दिन में तगादा के पैसे को लेकर वापस लौट रहा था तभी उसके साथ घटना हो गई। मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि 1 लाख 20 हजार रुपए लूटे जाने की सूचना मिली है। मामले में और छानबीन की जा रही है।
बरदह थाना के केदलीपुर मोड़ के पास हुई घटना
बाइक सवार सराफा कारोबारी से लूट को लेकर मचा हड़कंप
एक लाख बीस हजार रुपए की लूट की सूचना की एसपी सिटी ने दी जानकारी