15 अगस्त को 78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सेनानायक सुशील कुमार शुक्ला (आईपीएस) के द्वारा वाहिनी क्वार्टर गार्द पर राष्ट्रीय ध्वज सम्मान पूर्वक फहराया गया व राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को पूरे मान सम्मान के साथ सलामी दी गई।तदोपरांत सेनानायक महोदय द्वारा उपस्थित अधि०/कर्म० को शपथ दिलाई गई और संबोधित किया गया। जिसके उपरांत वाहिनी के अधि0/कर्म0 को प्राप्त हुए पदक व प्रशंसा चिन्ह को प्रदान करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दीं तथा गार्द को मिष्ठान वितरण किया।बतदोपरांत वृक्षारोपण किया गया। जिसमें शिविरपाल विजय कुमार यादव, दलनायक राजेश कुमार यादव,प्रभारी सूबेदार मेजर अनिल कुमार,प्रभारी सहायक शिविरपाल सुंदर, ड्यूटी दल प्रभारी विजय कुमार पाण्डेय तथा समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।