आजमगढ़ पुलिस द्वारा 24 घण्टे में 04 गैंगेस्टरों के विरूद्ध अन्तर्गत धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एक्ट के तहत अवैध रूप से अर्जित कुल करीब 04 लाख रूपये की सम्पत्ति के जब्तीकरण की कार्रवाई की गयी है।
थाना देवगांव पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 219 बटे 2023 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त शाह आलम पुत्र सदरे आलम उर्फ सदलू, निवासी बंजारेपुर, थाना गौराबादशाहपुर, जनपद जौनपुर एल अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर गोवध जैसे अपराधों में संलिप्त है। अभियुक्त द्वारा अपराध कारित कर अवैध रूप से अर्जित धनराशि से मोटरसाइकिल क्रय किया गया । जिसका मूल्य 60 हजार रूपये निर्धारित किया गया है। उपरोक्त मोटरसाइकिल को अन्तर्गत धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम-1986 के तहत जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ विशाल भारद्वाज के द्वारा जब्तीकरण का आदेश प्राप्त कर गुरुवार को उक्त सम्पति को थाना प्रभारी देवगांव राजीव कुमार मिश्र मय पुलिस बल द्वारा नियमानुसार जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी है। इस प्रकार एक के खिलाफ बिलरियागंज थाना और दो के खिलाफ रौनापार थाना में कार्रवाई हुई है।
चौबीस घण्टे में थाना देवगांव के गैंगेस्टर समेत 04 गैंगस्टरों पर कार्रवाई
जिला मजिस्ट्रेट आदेश पर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई
आरोपियों के खिलाफ सम्पत्ति जब्तीकरण की हुई कार्रवाई