आजमगढ़ जनपद में सर्प दंश एक और अकाल मौत हो गई। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खीरी डीहा गांव में घर के अंदर से शौच के लिए बाहर निकली कक्षा 11 की छात्रा को दरवाजे पर ही मौजूद सर्प ने काट लिया। परिजनों को जैसे ही जानकारी हुई हड़कंप मच गया। अस्पताल जाते समय रास्ते में छात्रा की मौत हो गई।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खीरी डीहा गांव निवासिनी खुशबू निषाद (18 वर्ष) पुत्री धीरज मंगलवार की रात 11.00 बजे के लगभग घर के अंदर से शौच के लिए बाहर जा रही थी। जैसे ही दरवाजे पर पहुंची ही थी तभी वहां छिप कर बैठे जहरीले सांप ने पैर में काट लिया। हालत गंभीर देखते ही परिजन अस्पताल ले जा रहे थे तभी रास्ते में मौत हो गई। मृतका एक भाई तीन बहन के बीच तीसरे नंबर पर थी। बुधवार को दिन में शव का पोस्टमार्टम कराया गया।