कई दलों के भारत बंद के आह्वान पर दीदारगंज थाना क्षेत्र के बैरक डीह, हुब्बीगंज, अमृतगंज, पल्थी, गद्दोपुर, सूघरपुर, फुलेश, आमगांव, हैदराबाद, पुष्पनगर, महुवारा खुर्द, कुशलगांव बाजार में बंद का असर बेअसर रहा। वहीं दीदारगंज बाजार में बंद का मिला जुला असर रहा। इस बाजार में बंद समर्थकों द्वारा लाठी डंडे के बल पर दुकानों को बंद कराया गया तथा कुछ लोगों द्वारा स्वेच्छा से अपनी दूकानों को कुछ समय के लिए बंद रखा गया। दीदारगंज चौक पर डा भीमराव आम्बेडकर की मूर्ति के पास से भारी संख्या में बंद समर्थक सपा नेता अशोक गौतम के नेतृत्व में डंडे झंडे के साथ जुलूस के साथ मार्टिनगंज के लिए रवाना हुए। कुशल गांव बाजार में पहुंच कर दुकानों को जबरन बंद कराने लगे। जिससे दुकानदारों तथा बंद समर्थकों में तू तू मै मै गाली गलौज होने लगा तथा कुछ बंद समर्थकों द्वारा दुकानदारों के साथ मारपीट होने लगी। जिसमें दुर्गेश कुमार गुप्ता, संजय गुप्ता, रमेश विश्वकर्मा तथा बीच बचाव करने गए पत्रकार शिव प्रसाद गुप्ता को भी बंद समर्थकों ने मारा पीटा। बंद समर्थकों द्वारा दुकानों पर ईंट पत्थर भी फेंके गए। दुकान के पास खड़ी एक बाईक को बाजार वासियों ने तोड़ डाला। इसके बाद सूचना पर स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर बंद समर्थकों को भगाया। मार्टिनगंज बाजार में काफी संख्या में बंद समर्थकों ने पहुंच कर आनंद बिल्डिंग मैटेरियल जिसकी छत पर भाजपा का झंडा लगा था उसे उखाड़ कर फेक दिया। बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को अपशब्द कहने लगे तथा दुकान में लगे हुए शीशे को ईंट पत्थर से तोड़ दिए। दुकान के शटर को भी छतिग्रस्त कर दिया। साथ ही साथ आरोप है कि मारपीट गाली गलौज देते हुए नकदी लूट लिए। इसके बाद पुलिस चौकी मार्टिनगंज के सामनें लगभग दो घंटे तक बरदह बूढ़नपुर मार्ग को जाम कर दिया और पुलिस मूक दर्शक बन सब कुछ देखती रही। बंद समर्थकों की बढ़ती भीड़ को देखकर पवई, फूलपुर, सरायमीर, बरदह आदि जगहों की भी पुलिस तथा सीओ फूलपुर अनिल वर्मा ने मार्टिनगंज बाजार पहुंच कर स्थिति को काबू में किया।