बरसात से संबंधित संक्रामक बीमारियों से निबटने की तैयारी को लेकर एडिशनल डायरेक्टर परिवार कल्याण लखनऊ महानिदेशालय ने किया निरीक्षण

Blog
Spread the love

बारिश के इस मौसम में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मौसम से संबंधित संक्रामक बीमारियों से निपटने की तैयारी को लेकर शासन ने निगरानी शुरू कर दी है। शासन के निर्देश पर आजमगढ़ पहुंचे डाक्टर अजय सिंह गौतम एडिशनल डायरेक्टर परिवार कल्याण लखनऊ महानिदेशालय ने मंडलीय जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। बुधवार की दोपहर 12.00 बजे एडिशनल डायरेक्टर ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत मंडलीय जिला अस्पताल व सीएचसी पीएचसी की तैयारियों का निरीक्षण किया। मंडलीय जिला अस्पताल में कई बिंदुओं पर जांच की। अस्पताल परिसर में ब्लड बैंक, पैथोलॉजी, डेंगू वार्ड, टीबी क्लिनिक, ऑक्सीजन प्लांट और ऑक्सीजन प्रेशर आदि व्यवस्था की जांच की। जांच का मुख्य उद्देश्य जिले में शासन द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत चलाया जा रहा अभियान जमीनी स्तर पर कितना कारगर है। कार्य का निरीक्षण कर के रिपोर्ट शासन को भेजा जाएगा। इस मौके पर अपर निर्देशक सह SIC डॉ आमोद कुमार, सीएमओ डॉ अशोक कुमार, एसीएमओ डा अरविंद चौधरी, डा बी के श्रीवास्तव, डॉ मो अजहर सिद्धकी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *