विशेष भूमि अध्यापक कार्यालय में भ्रष्टाचार के आरोपित वरिष्ठ सहायक के कक्ष का मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तोड़ा गया ताला, भ्रष्टाचार में FIR में हैं मुलजिम

Blog
Spread the love

भ्रष्टाचार के मुकदमे में आरोपित आजमगढ़ के विशेष भूमि अध्याप्ति कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक आनंद मिश्रा के कार्यालय का बुधवार को ताला तोड़ा गया। करीब एक माह से कक्ष में ताला बंद था। जिसके बाद डीएम के आदेश पर मजिस्ट्रेट ने सुरक्षा के बीच ताला तोड़वाया। हालांकि इस दौरान मीडिया कवरेज से उन्होंने मना किया। वहीं दूसरी तरफ गोरखपुर में विशेष भूमि
अध्याप्ति अधिकारी कार्यालय में कर्मी सौरभ कुमार गौड़ की जमानत अर्जी विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम विपिन कुमार ने बुधवार को खारिज कर दी है। अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक प्रमेश राम त्रिपाठी का कहना था कि शिकायतकर्ता उमेश चंद्र राय आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के श्रीनगर सियरहां के निवासी हैं। उन्होंने 23 जुलाई 2024 को भ्रष्टाचार निवारण संगठन में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि गांव की उनकी एक जमीन पूर्वांचल एक्सप्रेस के लिए अधिग्रहीत की गई थी। जिसका मुआवजा 4 लाख 55 हजार 354 रुपये बकाया है। इस संबंध में शिकायतकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय के संबंधित बाबू आनंद
मिश्रा से मिला तो वह मुआवजे का 5 प्रतिशत कुल 22 हजार रुपये रिश्वत की मांग करने लगे। शिकायत मिलने पर एक ट्रैप टीम का गठन हआ। शिकायतकर्ता ट्रैप टीम के साथ कार्यालय पहुंचा।शिकायतकर्ता ट्रैप टीम के साथ कार्यालय कलेक्ट्रेट आजमगढ़ पहुंचा, तो आरोपित अमीन सौरभ कुमार गौड़ से मुलाकात हुई। आरोपित ने बताया कि आनंद मिश्रा किसी काम से बाहर गए है और काफी समय बाद आएंगे। उनसे मेरी बात हुई है आप रुपये हमें दे दीजिए, काम हो जाएगा। आरोपित को ट्रैप टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *