कोल्ड ड्रिंक समेत अन्य ड्रिंक के स्टॉकिस्ट के गोदाम पर GST टीम की छापेमारी, कई घंटे की जांच के बाद 15 लाख रुपए तुरंत जमा कराया, देर शाम तक कार्रवाई रही जारी

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के सिधारी क्षेत्र में नरौली के समीप बुधवार को GST के अधिकारियों की टीम ने कोल्ड ड्रिंक, फ्रूट जूस, एनर्जी ड्रिंक, मिनरल वाटर के एक स्टॉकिस्ट के गोदाम पर छापेमारी की। प्रताप एंटरप्राइजेज नाकाम प्रतिष्ठान पर धावा बोलने वाली टीम में DC SIB राजनाथ तिवारी, डिप्टी कमिश्नर विजय कुमार, राज्य कर अधिकारी श्रीराम सुरेश समेत अन्य लोग मौजूद थे। कई घंटे तक स्टॉक इन्वेंटरी की जांच पड़ताल टीम करती रही। लेनदेन और रसीद आदि की भी जांच की गई। कर अपवंचन समेत अन्य गड़बड़ी मिलने पर 15 लाख रुपए तुरंत जमा कराया गया। इसके अलावा भी जांच की जाती रही और कार्यालय पर भी सभी डाटा के साथ पहुंच कर जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया गया। डीसी SIB राजनाथ तिवारी ने बताया कि इन्वेंटरी स्टॉक की जांच के दौरान गड़बड़ी मिलने पर 15 लाख तुरंत जमा कराया गया। अन्य गड़बड़ी की जांच की जा रही है। उसमें भी 17 से 18 लाख के अर्थ दंड लगने की संभावना है। जीएसटी टीम की यह कार्रवाई बुधवार की देर शाम तक जारी रही। जीएसटी टीम की छापेमारी को लेकर क्षेत्र में अन्य दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति रही। कार्रवाई को लेकर लोग अटकल लगाते रहे। सुनते हैं मामले में जीएसटी अधिकारी ने क्या जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *