आजमगढ़ के थाना- तरवां क्षेत्र के उचहुवा कोदोपुर से चोरी गये सामान के साथ 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। बड़ा दें कि रविवार को सुबह वादी लालमनी यादव पुत्र हजारी यादव निवासी उचहुवा कोदोपुर थाना तरवां ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया कि विपक्षी रमेश पुत्र नजीर, बसन्त पुत्र करिया समेत 10 व्यक्ति नाम पता अज्ञात द्वारा वादी मुकदमा के घर से जेवर, नकदी तथा साड़ी व अन्य कपड़े चोरी कर लिया गया है। इस सम्बन्ध में धारा 457, 380 आईपीसी बनाम रमेश, बसन्त के विरुद्ध एफआईआर पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना एसआई जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा सम्पादित किया जा रहा है। रविवार को एसआई जितेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में दोनों नामजद अभियुक्त रमेश और बसंत को दिन में करीब 2:00 बजे उचहुवा कोदोपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त रमेश के कब्जे से दो जोड़ी पायल व एक चेन व 500 रुपये के 4 नोट (कुल दो हजार रुपये ) तथा बसन्त के कब्जे से एक कपड़े का झोला, झोले में 05 साडी व अन्य कपड़ा बरामद किया।