आजमगढ़ के पुलिस लाइन परिसर में गुरुवार की शाम को अंग्रेजों के जमाने के आरक्षी बैरक के अगले हिस्से की छत के अचानक से गिर जाने से हड़कंप मच गया। काफी पुराना होने के चलते भवन जर्जर हो चुका था हालांकि इसका इस्तेमाल अभी भी स्टोर रूम के रूप में किया जा रहा था। पहले इस बैरक में पुलिस आरक्षी लोग रहते थे लेकिन जर्जर हालत देख इसमें रहने के लिए मना हो गया था। हालांकि घटना के समय मौके पर कोई मौजूद था या नहीं इसको लेकर अधिकारियों ने किसी के भी होने की बात से इनकार किया है। वहीं दूसरी तरफ घटना के बाद आनन फानन में जेसीबी बुलवाकर जर्जर हिस्सों के अलावा अन्य पुराने समय हिस्सों को भी गिराने की कार्रवाई की गई और जो भी मलबा निकला उसको ट्रैक्टरों पर लाद कर हटाया जा रहा था। बता दें कि अभी परिसर में अन्य आरक्षी आवासीय भवनों का निर्माण हो रहा है। कई आरक्षी नए आवास में रह रहे।