
आजमगढ के बरदह थाना क्षेत्र के सोहौली जगदीशपुर गांव के बाहर बेसो नदी के पानी में बुधवार को सुबह महिला का शव दिखाई देने पर बारह ताखा पुल पर जाल डाल मछली पकड़ रहे ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस फेरेंसिक टीम द्वारा जांच कर शव का शिनाख्त का प्रयास किया गया। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त स्थानीय थाना क्षेत्र के रसूलपुर तुंगी गांव निवासी निवासनी 75 वर्षीया मुनाज़ी देवी पत्नी स्व रामहरी किया गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान किया। मृतक के पुत्र दिनेश ने बताया की उसकी मां भोर में चार बजे शौच के लिए हर रोज जाती थी। नदी में गिर कर घर से तीन किलोमीटर दूर चली गई। पिता की एक वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। तभी से मानसिक परेशान रहती थी। मृतका के चार पुत्र दिनेश रमेश दयासागर रामअचल है। वही परिजनों का रो रो बुरा हाल रहा है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया की शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी