जन्माष्टमी पर भगवान श्री कृष्णा पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस कार्रवाई में जुटी

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के महाराजगंज थाना में सोशल मिडिया पर धार्मिक अभद्र टिप्पणी करने पर एक युवक के खिलाफ बीएनएस की धारा 299 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि महराजगंज थाना के शिवपुर निवासी सदानंद कुमार पर जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण पर बहुत ही अभद्र टिप्पणी की गई थी और इसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था। आरोपी के फेसबुक प्रोफाइल में भीम आर्मी से वीडियो उपलब्ध होने का भी दावा किया जा रहा है। मामले में पोस्ट को लेकर एक दूसरे के खिलाफ कमेंट भी किए जा रहे थे। इसी को लेकर कप्तानगंज थाना के भैरवपुर चरौवा निवासी सूरज सिंह जो कि हिंदू संगठन के पदाधिकारी हैं उन्होंने महराजगंज थाना पर इसकी शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस ने सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज किया है। मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि महाजगंज थाना क्षेत्र निवासी सदानंद कुमार पर आरोप है कि उसने अपनी फेसबुक आईडी से भगवान श्रीकृष्ण पर अभद्र टिप्पणी की। जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुईं। जिसकी शिकायत मिलने पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया है। साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही है। जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसी आधार पर जल्द ही मामले में कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *