
आजमगढ़ में सिधारी थाना क्षेत्र अंतर्गत खोजापुर में नेशनल हाईवे वाराणसी लुंबिनी मार्ग पर स्कॉर्पियो वाहन के एक नियम विरुद्ध बने कट पर अचानक से 90 डिग्री मुड़ जाने पर अपनी लेन से आ रही कार भिड़ गई। घटना में कार सवार बुजुर्ग पूर्व प्रधान 70 वर्षीय रमाकांत सिंह निवासी करमहा डिंगुरपुर थाना महराजगंज की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार चला रहे उनके पुत्र दुर्गविजय सिंह और पीछे बैठे बृजेश मिश्र निवासी महरूपुर थाना महराजगंज घायल हो गए। वहीं मऊ नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी सवार लोग मौके से भाग निकले। रमाकांत सिंह अपनी दवा लेकर वाराणसी से वापस घर लौट रहे थे लेकिन हादसे का शिकार हो गए। बता दें कि रमाकांत सिंह वर्ष 2002 में हत्या के एक मुकदमे में जेल में लोअर कोर्ट से आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे। लेकिन 30 अगस्त को ही उनको हाई कोर्ट से जमानत मिली थी। जेल से वाराणसी में जहां से दवा चल रही थी वहीं पर वह दवा लेने गए थे। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा शुक्रवार को दिन में शव का पोस्टमार्टम कराया गया।