आजमगढ़। रोडवेज के पास स्थित एक होटल में मौजूद परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि रोडवेज के बेड़े में साल 2024 के अंत तक पांच हजार नयी बसें शामिल हो जाएंगी। इससे आवागमन और सुचारू हो जाएगा। परिवहन मंत्री शुक्रवार की रात करीब एक बजे इस होटल में पहुंचे। शनिवार को मुलाकात के दौरान यह जानकारी दिए।
दयाशंकर सिंह ने कहा कि जिन पांच हजार नयी बसें खरीदी जा रही हैं। उनमें से दो हजार बसों का टेंडर हो चुका है। जबकि तीन हजार बसों का टेंडर प्रक्रिया चल रही है। परिवहन मंत्री ने कहा कि आजमगढ़ डिपो में दो बस डिपो चलता है। जिसमें आजमगढ़ डिपो और डा. आंबेडकर डिपो शामिल हैं। ऐसे यहां से एक डिपो हाईवे की तरफ शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए जगह की तलाश की जा रही है। इसके लिए डीएम आजमगढ़ को पत्र भेजा जा चुका है। परिवहन मंत्री ने कहा कि आजमगढ़ में नया आरटीओ भवन बनाया गया है। जिसमें कार्यालय शिफ्ट हो चुका है। यहां पर डीएल बनवाने वालों की ट्रेनिंग सेंटर भी सक्रिय हो चुका है। सभी काम आनलाइन हो रहा है।
सुल्तानपुर में आभूषण की दुकान से हुई करोड़ो रुपये की लूट में शामिल एनकाउंटर में मारे गये बदमाश मंगेश यादव के एनकाउंटर को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने फेंक बताते हुए जाति देखकर एनकाउंटर करने का आरोप लगाया है। इस सवाल के जवाब में दयाशंकर सिंह ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव जाति की राजनिति करते हैं। जबकि अपराधियों की कोई जाति नहीं होती। मंगेश यादव आभूषण की दुकान में घूसकर गोली चलाते हुए लूट कर रहा। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद है। इसके बाद भी सपा इस पर राजनिति कर रही है। एक सवाल का जवाब देते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि भाजपा जिन दस विस क्षेत्रों में उप चुनाव हो रहे हैं, उन सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी। विपक्ष का जनता सफाया कर देगी। मठाधीश और माफिया में अंतर नहीं है अखिलेश यादव के इस बयान पर प्रधानमंत्री ने कहा कि यह तो वैसे ही बात हुई कि दिन और रात को कोई एक कर दे। कहा की समाजवादी पार्टी की सरकार में माफिया ही सरकार चलाते थे। उन्होंने अमेरिका में राहुल गांधी के दिए गए बयानों की भी निंदा की।