प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने PM के जन्मदिवस पर केक काट कर विपक्ष पर साधा निशाना, कहा गुंडों माफियाओं को पैदा करने से लेकर संरक्षण देने वालों के पेट में हो रहा दर्द

Blog
Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आजमगढ़ शहर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बीजेपी की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन कर केक काटा गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व आजमगढ़ के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर भी मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री के अच्छी सेहत व शतायु होने की कामना के साथ ही भगवान विश्वकर्मा से भी प्रार्थना की कि ऐसे ही मां भारती के परचम को दुनिया भर में लहराएं। वहीं कहा कि प्रधानमंत्री ने तीसरे कार्यकाल के सौ दिन पूरे होने पर एक दिन पूर्व अहमदाबाद में देश के विकसित राष्ट्र के संकल्प को दोहराते हुए कई कदम उठाने की जानकारी दी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिक्र किया कि सौ दिन में तमाम तरह की बात हुई। जनता का आशीर्वाद मिला। लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनी, वह तीसरी बार प्रधानमंत्री बने लेकिन खुशी प्रतिपक्ष के लोग मना रहे थे। तरह तरह की भाषा का प्रयोग, सड़क छाप व्यवहार करना, देश के अंदर से मोदी जी पर हमला, देश के बाहर से हमला किया गया। वही विपक्षियों पर सीधा हमला करते हुए अनिल राजभर ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पर निशाना साधा। कहा कि वह सवाल खड़ा कर रहे हैं। लेकिन अजय राय को अपना इतिहास देखना चाहिए और फिर एनसीआरबी का डाटा रखना चाहिए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जो लोग गुंडों माफियाओं को पैदा करते हैं। पालन पोषण करते हैं। संरक्षण देते हैं। उनके पेट में तो दर्द होगा ही। वह सरकार को बदनाम करेंगे ही। लेकिन आज योगी सरकार अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस रखती है और कोई भी पीड़ित थाना जाता है तो उसका मुकदमा लिखा जाता है। पहले की सरकार में मुकदमे नहीं होते थे। आंकड़ों को छुपाया जाता था। वहीं उन्होंने कांग्रेस नेता को उत्तर प्रदेश में दुष्कर्म जैसी घटनाओं में सपा नेताओं की संलिप्तता को लेकर भी सवाल उठाया और कहा कि क्या कांग्रेस के नेता सपा से गठबंधन तोड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *