आजमगढ़। जिले के मेंहनाजपुर थाना क्षेत्र के सिधौना गांव में मंगलवार की देर शाम गांजा ने देने क्षुब्ध युवक ने एक व्यक्ति को गोली मार दी। गोली से घायल व्यक्ति को परिजन पीएचसी मेंहनाजपुर पहुंचे। जहां हाल गंभीर देख चिकित्सक ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। गोली मारने की सूचना मिलते ही पुलिस और सीओ लालगंज मौक पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
मेंहनाजपुर थाना क्षेत्र के सिधौना गांव निवासी ओमप्रकाश (48) गांव के ही एक युवक के साथ प्रतिदिन गांजा पीता था। मंगलवार की शाम करीब 6.30 बजे दोनों एक साथ हुए। किसी कारण से ओमप्रकाश ने युवक को गांजा नहीं दिया। जिससे क्षुब्ध होकर युवक ने कट्टा निकाला और उसपर गोली चला दी। गोली लगते ही ओमप्रकाश जमीन पर गिर पड़ा। जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे तो गोली मारने वाला युवक मौके से भाग निकला। वहीं जमीन पर गिरे ओमप्रकाश को लेकर पीएचसी मेंहनाजपुर पहुंचे। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर वाराणसी के लिए रवाना हो गए। वहीं सूचना मिलते ही मेंहनाजपुर थानाध्यक्ष हीरेंद्र सिह मौके पर पहुंचे। इसके बाद सीओ लालगंज भी घटनास्थल पर पहुंचे। वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की। साथ ही मामले में कार्रवाई करने की बात कही।