
निजामाबाद तहसील क्षेत्र के सरायमीर कोतवाली क्षेत्र के महमूदाबाद मुहल्ले के एक मकान में बुधवार को सुबह दस बजे सिलेण्डर की गैस की रिसाव से आग लगने से पांच लोग झुलस गए हैं ।पास पड़ोस के लोगों की के बीच बचाव से खरेवा मोड़ के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टर ने हालत गम्भीर देखते हुए एक व्यक्ति को जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया है
सरायमीर कस्बा के महमूदाबाद मुहल्ले के निवासी मोहम्मद आरिफ की मिनारा मस्जिद इस्थित पुस्तक व टोपी की दुकान है बुधवार की सुबह घर मे गैस सिलेण्डर खत्म होने से घर को महिलाओं ने सिलेण्डर बदलने के लिए कहा तो मोहम्मद मसूद पुत्र मोहम्मद आरिफ बदलने लगे तो इसी बीच सिलेंडर से गैस रिसाव होने लगी और आग पकड़ लिया जिससे मसूद का बायां दाहिना हाथ,पैर व चेहरा झुलस गया चीफ पुकार सुन कर बचाव करने बड़े भाई मुफ़्ती अहमद जब पहुचे तो उनका भी पूरा शरीर ही झुलस गया जबकि बीच के लिए आए आरिफ
इस्माइल पुत्र मुफ़्ती यूसुफ
इब्राहिम पुत्र मुफ़्ती अहमद भी झुलस गए पास पड़ोस के लोग ने बीच बचाव करके खरेवा मोड़ इस्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है और मुफ़्ती अहमद को जिला अस्पताल के लिए भेज दिया है जब की अन्य लोगों का इलाज खरेवा मोड़ पर एक निजी अस्पताल में चल रहा है।